पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में दो लाख पांच हजार 68 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। जिले में कुल दो लाख 65 हजार 331 बच्चों काे दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित था। वंचित बच्चों को अब दो दिन तक घर-घर जाकर ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। एसीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि डोर-टू-डोर ड्रॉप्स पिलाने के लिए 2200 टीमें बनाई गई हैं। रविवार को अभियान के दौरान 1105 बूथ बनाए गए थे और इनपर 4420 वैक्सिनेर्ट्स की ड्यूटी लगाई गई थी। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 221 सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाई गई थी।
ढाबां.गांवमें पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। शिविर प्रभारी कमलेश ने बताया कि सीएचसी अस्पताल, मजबी मोहल्ला, ढाबां स्टेशन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आरटीपी, ईंट भट्ठे तथा मोबाइल टीम द्वारा 827 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
पीलीबंगा.पंचायतसमिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने ग्राम पंचायत सूरांवाली के गांव भोलेवाला में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिला शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, राधाकृष्ण कड़वासरा, महेंद्र जाखड़, कृष्ण पंवार, सुरेंद्र मूंढ, पंचायत समिति डायरेक्टर सुरेंद्र भद्रवाल मनजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
पीलीबंगा.पंचायतसमिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने ग्राम पंचायत सूरांवाली के गांव भोलेवाला में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिला शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, राधाकृष्ण कड़वासरा, महेंद्र जाखड़, कृष्ण पंवार, सुरेंद्र मूंढ, पंचायत समिति डायरेक्टर सुरेंद्र भद्रवाल मनजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment