Header Ads

test

एनएसएस (NSS) शिविर का समापन

पीलीबंगा. राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर (NSS) का मंगलवार को समापन हुआ।मुख्य अतिथि पंचायत समिति के विकास अधिकारी दलीप कुमार गुडेसर ने बच्चों को शिविर की महत्ता के बारे में बताते हुए उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 
शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल सुरेश जैन ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य बनवारीलाल आर्य ने शिविर के दौरान बच्चों द्वारा किए गए श्रमदान की प्रशंसा की। एनएसएस प्रभारी आत्मप्रकाश बालान ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्रों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व शिविर के दौरान सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में हुई प्रतियोगिताओं विजेता विद्यािर्थयों का सम्मान किया। 
संगरिया.बीएनउच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी उपप्रधानाचार्य मंदीप सिंह, प्रधानाचार्य बहादूर सिंह गोदारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। प्रभारी मंदीप सिंह, प्रबंधक संदीप कुमार गोदारा मौजूद थे। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर प्रभारी उप प्रधानाचार्य राधेश्याम कोटी ने बताया कि स्वयं सेवकों ने गोद ली बस्ती वार्ड सात के सरकारी अस्पताल के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय परिसर में तहसीलदार विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सफाई की। पूर्व पार्षद भूपराम वर्मा, पार्षद आशारानी बंसल, प्रधानाचार्य लालचंद कोचर, प्राध्यापक नरेंद्र पूनियां, विमल प्रकाश, मदनपाल भोबिया, बलदेव सिंह रूपाल, जसविंद्र सिंह आदि मौजूद थे। 

No comments