Header Ads

test

हंगामा करने पर संचालकों ने यूरिया बांटने से किया मना

लिखमीसर| ग्रामसेवा सहकारी समिति में सोमवार देर शाम को यूरिया खाद के चार सौ थैले आए। वितरण व्यवस्था सही होने के कारण किसानों ने शोर-शराबा किया। इसके बाद संचालकों ने कुछ किसानों को खाद वितरित कर वितरण बंद कर दिया। समिति में शाम छह बजे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से यूरिया खाद के चार सौ थैले आए। किसानों को खाद की सूचना मिलते ही किसान इक्कठे हो गए। किसानों ने आरोप लगाया कि संचालकों द्वारा सही ढंग से खाद का वितरण नहीं किया जा रहा। इससे किसान आक्रोशित हो गए। इस संबंध में समिति के सह-व्यवस्थापक वेदप्रकाश गोदारा ने बताया कि मंगलवार सुबह किसानों को खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी। 

No comments