Header Ads

test

पंचायत चुनाव के तहत 32 ने नामांकन दाखिल कराए

पीलीबंगा| पंचायतचुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने सोमवार को अलग-अलग पार्टियों की टिकट पर कुल 32 आवेदन निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में जमा करवाए। निर्वाचन अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा के अनुसार भाजपा से 15, कांग्रेस से 11, बसपा से 1, माकपा से 1 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 4 जनों ने नामांकन पत्र जमा करवाए। इसी क्रम में सोमवार को पंचायत समिति पीलीबंगा के जोन नं. 12 से भाजपा प्रत्याशी पूनम गोदारा ने अपना नामांकन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट अर्जुन सिंह नरूका, प्रभु बेनीवाल, रूपराम महिया, सोमदत्त गोदारा, सरजीत सिंह, संदीप गोदारा सहित अनेक समर्थक मौजूद थे। 

No comments