माहेश्वरी समाज की प्रतिभाएं सम्मानित
पीलीबंगा | माहेश्वरीनवयुवक संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को माहेश्वरी भवन में मनाया गया। शुरुआत श्रीकृष्ण पेड़ीवाल, कन्हैयालाल लखोटिया, बाबूलाल पेड़ीवाल, कृष्णा पेड़ीवाल एवं कुसुम मूंधड़ा ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्रों रजत करवा, शैलेंद्र बागड़ी, प्रतीक राठी, ऋषभ कोठारी, केशव राठी, आशुतोष राठी, गौरव करवा, जयदीप कलाणी, भारती झंवर, प्रीति मूंधड़ा, सपना झंवर, अंजलि मूंधड़ा, अदिति मूंधड़ा, कोमल राठी, कृतिका चांडक, राधिका लखोटिया, उदिता पेड़ीवाल को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में परिधि राठी, जय करवा, निहारिका मूंधड़ा, राधिका लखोटिया उदिता पेड़ीवाल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जादूगर आशीष ने जादुई करतब दिखाकर उपस्थितजनों को हैरत में डाल दिया। माहेश्वरी प्रादेशिक युवा संगठन के उपाध्यक्ष उमेश सोनी माहेश्वरी नवयुवक संघ के अध्यक्ष पवन झंवर ने आभार जताया। मंच संचालन रजनी कोठारी रवि होलानी ने किया।
Post a Comment