बैठक में चोरियों पर अंकुश की उठी मांग
पीलीबंगा. सीएलजीकी बैठक सोमवार शाम पुलिस थाने में सीओ रावतसर सतपाल सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। थाना प्रभारी राहुल यादव के यहां नियुक्त होने के बाद यह सीएलजी की पहली बैठक थी, जिसमें सभी सदस्यों का परिचय करवाया गया। बैठक में दर्शनलाल जिंदल ने कस्बे में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने की बात कही। प्रदीप दुग्गड़ ने रेलवे स्टेशन के आगे भीड़-भाड़ एवं अव्यवस्था को दुरुस्त करवाने की बात रखी। प्रभु बेनीवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करवाने का सुझाव दिया। डॉ. बृजलाल शर्मा ने महाविद्यालय एवं स्कूलों के आगे पुलिस गश्त करवाने की बात कही। बैठक में रामचंद्र सहू, श्रीकृष्ण पेड़ीवाल, विनय बंसल आदि ने विचार रखे। सीआई राहुल यादव ने सीएलजी सदस्यों को पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य करने तथा कस्बे के अमन चैन के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों के साथ शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी, जिसमें आवारा पशुओं की समस्या का हल करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में ईश्वरानंद शर्मा सहित पुलिस थाने का पूरा स्टाफ मौजूद था।
Post a Comment