Header Ads

test

ऊन उद्योग स्थापित हो : जसवंत सिंह बिश्नोई

पीलीबंगा. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड का मुख्य लक्ष्य देश में ऊन का उत्पादन बढ़ाना है। वर्तमान में भारत में 5 हजार 653 करोड़ की राशि की ऊन का आयात प्रतिवर्ष हो रहा है। उत्पादन घटने के कारण ही राजस्थान ऊन उत्पादन में देश में नौवें स्थान पर गया है। जिसे पुन: पहले स्थान पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ये बात केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने मंगलवार को कस्बे की बिश्नोई धर्मशाला में बिश्नोई महासभा द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 27 लाख लोग ऊन उद्योग से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। राजस्थान में भी अगर ऊन उद्योग स्थापित हो जाए तो यहां भी बेरोजगारी से जूझ रहे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। परंतु इसके लिए प्रदेशवासियों जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष अमीलाल सहू आिद मौजूद थे। 

No comments