पांच अक्टूबर से शुरू होगी भंठिडा-बाडमेर ट्रेन : साप्ताहिक नई ट्रेन की सौगात
पीलीबंगा. शहरके लोगों को रेलवे ने एक नई ट्रेन की सौगात दी है। पांच अक्टूबर से भठिंडा से बाड़मेर के लिए साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत होगी। इसके लिए रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के आदेश बुधवार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। नई ट्रेन पांच अक्टूबर को रात दस बजकर बीस मिनट पर भठिंडा से रवाना होकर रात 12 बजकर 14 मिनट पर पीलीबंगा पहुंचेगी। 1 मिनट ठहराव के बाद 12 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। छह अक्टूबर को यह ट्रेन बाड़मेर से रवाना होकर बीकानेर सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर पीलीबंगा में यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 05 मिनट पर पहुंचकर नौ बजकर 06 मिनट पर रवाना होगी। डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़ जंक्शन, पीलीबंगा,सूरतगढ़, लूणकरणसर, लालगढ़ बीकानेर स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव की जानकारी मिली है। इसके बाद यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर होते हुए बाड़मेर पहुंचेगी। ट्रेन के भठिंडा से प्रत्येक रविवार बाडमेर से सोमवार को चलने की जानकारी मिली है।
Post a Comment