पर्यावरण शुद्धि दिवस पर किया पौधारोपण
पीलीबंगा. अणुव्रतउद्बोधन सप्ताह के तहत अणुव्रत समिति की ओर से पर्यावरण शुद्धि दिवस के तहत सोमवार को समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में पौधारोपण किया गया। पंचायत समिति के बीडीओ दलीप कुमार, छात्रावास के अधीक्षक राजकुमार बारूपाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड़, बंशीलाल दुग्गड़, आत्मप्रकाश बालान, जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठियां, विनोद बांठिया, अणुव्रत समिति प्रवक्ता विजय बवेजा, देवेंद्र बांठिया, भारत भूषण शर्मा, देवेंद्र मित्तल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। समिति द्वारा मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह सवा दस बजे नशामुक्ति पर कार्यक्रम होगा।
Post a Comment