Header Ads

test

कमरे की मंडेर घर के आंगन में गिरी, तीन घायल

पीलीबंगा. कस्बेके वार्ड 11 में गुरुवार सुबह एक मकान के कमरे की छत पर बनी मंडेर घर के आंगन में गिर जाने से तीन जने घायल हो गए। तीनों घायलों का पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार इमीचंद पुत्र गिरधारीलाल नायक के घर में बने कमरे की छत पर बनी मंडेर घर के आंगन में गिर गई, जिससे आंगन में बने चूल्हे के पास बैठी इमीचंद की पत्नी हेमादेवी (40), इमीचंद की पुत्री वीरपाल (13) कमलेश (3) के सिर में चोटें लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल आस-पास के लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के वक्त मकान मालिक इमीचंद खेत गया हुआ था। 

No comments