Header Ads

test

बैठक में फिल्म साको 363 को दुनिया के हर कोने में पहुचाने का संकल्प लिया

पीलीबंगा.श्रीजंभेश्वरपर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संघ की तहसील शाखा की बैठक सोमवार को आचार्य स्वामी रामानंद महाराज के सान्निध्य एवं अमीलाल साहू की अध्यक्षता में बिश्नोई धर्मशाला में हुई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मनोहरलाल कड़वासरा प्रदेश अध्यक्ष विनोद धारणिया थे। आचार्य स्वामी रामानंद महाराज ने खेजड़ली वृक्ष की रक्षा शहीदों की कुर्बानी पर आधारित फिल्म साको 363 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जाएगा। इससे पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में संस्था के तहसील अध्यक्ष विनोद मांझू, जिला उपाध्यक्ष सुभाष थापन, हरचंद सींवर, रामेश्वरलाल धारणियां, देवीलाल सीगड़, पूर्व सरपंच हेतराम जांगू, हनुमान मांझू, एडवोकेट जगदीशचंद्र पूनिया, कृष्ण, बद्री भादू आदि मौजूद थे। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री अनिल बिश्नोई ने किया। 

No comments