Header Ads

test

शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

पीलीबंगा| मजदूरशक्ति संगठन (किशन) द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अयालकी , पीलीबंगा गांव, कालीबंगा, खोथांवाली, ढोली बस्ती तथा वार्ड 4 के बच्चों ने भाग लिया। संगठन के अमीलाल बिश्नोई ने इसी तरह बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर कलेक्टर पीसी किशन द्वारा प्रतियोगिता के विजेता को साइकिल भेंट किए जाने की बात कही। इस अवसर पर संगठन के सोम धारणियां, अतुल, रोहिताश, राधेश्याम स्वामी, लालूराम आदि मौजूद थे। 

No comments