Header Ads

test

श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुआ कांवड़ियों का एक समूह

पीलीबंगा.श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में कांवड़ियों का एक समूह शनिवार देर शाम को कस्बे के वार्ड 11 में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुआ। समिति महासचिव ओमप्रकाश पारीक ने बताया कि यह संघ नीलकंठ से गंगाजल लेकर 25 जुलाई को पीलीबंगा पहुंचेगा। संघ में 28 लोग शामिल हैं। इस गंगाजल से 25 जुलाई शिवरात्रि को दोपहर सवा तीन बजे भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया जाएगा तथा रात्रि को जगराता होगा। इस जगराते में सुरेंद्र कुमार शर्मा एंड पार्टी पूरी राम बाबा का गुणगान करेंगे। 

No comments