Header Ads

test

जनसुनवाई शिविर के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बीकानेर संभाग में सरकार के दौरे को लेकर जहां संभाग के चारों जिलों में सभी मंत्री ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे वहीं पंचायत समिति मुख्यालय स्तर पर तीन दिवसीय जनसुनवाई शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। 22, 23 एवं 24 जून को आयोजित होने वाले इन जनसुनवाई शिविरों के लिए कलेक्टर पीसी किशन ने प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे 26 जून को संगरिया तहसील क्षेत्र में जनसुनवाई करेंगी। इस संबंध में बुधवार रात को सीएम कार्यालय से सूचना आ गई है। सीएम के दौरे की सूचना आने के बाद अधिकारी संगरिया में डेरा डाले हुए हैं। 
पीलीबंगा में जनसुनवाई स्थल इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज रखा गया है। शिविर प्रभारी एसडीएम हर्षवद्र्धन सिंह राठौड़ और सहायक शिविर प्रभारी विकास अधिकारी दलीप कुमार होंगे। 

No comments