सहायता राशि के चैक वितरित किए
पीलीबंगा. कृषि उपज मंडी समिति सभागार में गुरुवार को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दो परिवारों को एक-एक लाख की सहायता राशि के चैक वितरित किए गए। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सावित्री देवी बारूपाल ने की। समिति सचिव मोहनलाल मीणा ने बताया कि भावना देवी पत्नी रूपराम गांव खेदासरी तहसील रावतसर को कुएं का निर्माण करते समय मिट्टी धंसने से उसके पति की मृत्यु होने पर एवं रुकमा पत्नी घनश्याम गांव बड़ोपल को उसके पति की कृषि कार्य करते समय सांप के काटने से मृत्यु होने पर सहायता राशि के चैक सौंपे गए। इस मौके पर मंडी समिति सचिव मोहनलाल मीणा, सहायक सचिव गुरनाम सिंह, पर्यवेक्षक साहबराम बिश्नोई, वरिष्ठ लिपिक पतराम रिणवां सहित समिति कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment