Header Ads

test

सीएलजी सदस्यों ने उठाई कई समस्याएं

 NP Antivirus Available on Balaji Computers 
पीलीबंगा. सीएलजी की बैठक गुरुवार शाम 7 बजे पुलिस थाना में थानाधिकारी लूणाराम बावरी की अध्यक्षता में हुई। सीएलजी सदस्य दर्शनलाल जिंदल ने वार्ड 3 में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराने, एडवोकेट नंदराम धारणियां ने खरलियां रोड पर पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से खड़ी सब्जी की रेहडिय़ों को हटवाने, कृष्ण गोयल वीरा ने तीन बत्ती चौक पर ट्रकों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने के लिए ट्रक ऑपरेटरों को पाबंद करने, डॉ. बृजलाल शर्मा ने नाबालिग बच्चों पर बाइक चलाने की पाबंदी, श्यामसुंदर पेड़ीवाल ने नेहरू धर्मशाला व खरलियंा रोड पर ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने, प्रदीप दुग्गड़ ने रेलवे स्टेशन के सामने पार्किंग की जगह खाली कराने की आदि की मांग की। बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष शंकर तेजरा, प्रभू बेनीवाल, श्रीकृष्ण पेड़ीवाल, अशोक जैन, सहायक थाना प्रभारी मंगला राम, हंसराज, जसवंत आदि ने विचार रखे। इस दौरान थानाधिकारी ने बाइक चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पकडऩे पर प्रशंसा की। उन्होंने सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए दीवारों पर स्लोगन लिखवाने के निर्देश दिए। 

No comments