Header Ads

test

व्यापार मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष में हाथापाई

पीलीबंगा. नवीन मंडी यार्ड में बिकने के लिए आ रही गेहूं के भाव लगवाने तथा भराव व उठाव की व्यवस्था को सुधारने को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष राकेश लीला की अध्यक्षता में बैठक हुई । इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मांगीलाल गर्ग में तकरार हो गई। दोनों एक-दूसरे पर व्यवस्थाओं को खराब करने का आरोप लगाया। थोड़ी देर में आपसी कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई। ऐसे में वहां मौजूद व्यापारियों, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों व कृषि उपज मंडी समिति एवं राजस्थान स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने माहौल को शांत किया। 
ये लगाए एक-दूसरे पर आरोप
जहां एक ओर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मांगीलाल गर्ग ने व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला पर समस्त कार्यकारिणी की अनदेखी कर अब तक बिना बैठक बुलाए मनमानी से सार्वजनिक फैसले लेने का आरोप लगाया। वहीं राकेश लीला ने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि बैठक तो किन्हीं जरूरी मुद्दों के लिए ही बुलाई जाना संभव है। रूटीन कार्यों के लिए बार-बार बैठक बुला पाना संभव नहीं है। 

No comments