एनडीआर नहर टूटी, 40 बीघा भूमि में भरा पानी
पीलीबंगा:बीते शनिवार की रात करीब 3 बजे चक 2 एनएसडब्ल्यू के पास इंदिरा गांधी नहर की वितरिका एनडीआर नहर में पानी का दबाव बढऩे से कटाव आ गया। इससे करीब 40 बीघा भूमि जलमग्न हो गई। किसानों ने बिना किसी मदद के रविवार सुबह कटाव को अपने स्तर पर भरा। मौके पर मौजूद काश्तकारों ने आरोप लगाया कि नहर में कटाव लंबे समय से नहर की सफाई नहीं होने से आया है। नहर टूटने का सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसान मौके पर रात को ही जमा हो गए और संबंधित विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को सूचना भी दी परंतु कोई मौके पर नहीं पहुंचा। नहर टूटने के समय 460 क्यूसेक पानी चल रहा था। इससे सैकड़ों किसानों की बारियां पिट गईं। किसानों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। करीब 2 माह की बंदी के बाद नहर में आए पानी से नहर में हुए कटाव की वजह से जहां किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं वहीं बिजाई की आस लगाए बैठे किसानों की उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। वहीं दर्जनों ईंट-भट्टों के मालिकों से भी रात्रि को किसानों ने मदद मांगी लेकिन किसी ने भी सहयोग नहीं किया। इससे किसानों ने अब ईंट-भट्टा मालिकों द्वारा क्षेत्र के गांव पीलीबंगा, कालीबंगा कैंची, निहालपुरा आदि में अवैध रूप से किए जा रहे अवैध खनन को रोकने की मुहिम शुरू करने की चेतावनी दी हैं।
Post a Comment