Header Ads

test

Overflow होने से टूटा किकरालिया माइनर -गेहूं की फसल में भरा पानी

पीलीबंगा | अराइयांवाली माइनर मंगलवार को अचानक टूट गया। इससे गेहूं तथा सरसों की फसल खराब हो गई। किसानों ने बताया कि माइनर टूटने की सूचना देने के काफी देर तक सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे कटाव पांच से बढ़कर सात फीट तक पहुंच गया। पानी खेतों में जाने से 10 बीघा भूमि में फसल खराब हो गई। इसके बाद एईएन आरएस ओझा ने मेट को मौके पर भेजा लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने के चलते कटाव नहीं पाटा जा सका। शाम सात बजे तक सिंचाई विभाग को कोई अधिकारी कटाव को भरने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने बताया कि माइनर की देखभाल नहीं होने से इसमें कटाव आ गया। फसल खराब होने के चलते किसानों ने विभाग के प्रति रोष जाहिर किया। 

No comments