रैली निकाल दिया मतदान करने का संदेश
पीलीबंगा. लोकसभा चुनाव के तहत स्वीप गतिविधियों में रेनबो सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में पंचायत समिति की ओर से बच्चों ने रैली निकाली। रैली को विकास अधिकारी दलीपकुमार गुडेसर ने झंडी दिखाई। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिहाग ने बताया कि गतिविधियों के अंतर्गत गुरुवार को रंगोली लोकतंत्र की, 11 को महिलाएं बढ़ेगी वोट करेंगी, 12 को उजियारा लोकतंत्र का, 13 को वोट मैराथन दौड़, 14 को हम और हमारा लोकतंत्र तथा 15 अप्रैल को मतदान संकल्प समारोह कार्यक्रम मनाए जाएंगे। इसी तरह केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में रैली निकाली गई। रैली को उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़, तहसीलदार सुरेश राव व थानाधिकारी लूणाराम ने झंड दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक वीरपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कृष्ण भादू व मुख्य प्रशासक अरविंद भादू ने बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। इस आयोजन में विद्यालय प्रधानाचार्या मीनू बाला व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment