बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था
पीलीबंगा. कई दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। वार्ड 12, 19, 20 व 23 में गंदे पानी के निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गत कई दिनों से इन वार्डों में गंदे पानी ने तालाब का रूप ले रखा है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के सी चौधरी ने सफाई व्यवस्था के मामले में पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका में सफाई कमियों की भर्ती के बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पालिका के सफाई िरीक्षकों से बात की जाती है तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते। वार्डों में रखे कचरा पात्र भी नकारा साबित हो रहे हैं। कचरे को पात्रों में न डालकर उनके पास ही बिखेर दिया जाता है, जिससे आवारा पशु उसमें मुंह मारते रहते हैं।
Post a Comment