आंधी चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
लिखमीसर. क्षेत्र में रविवार सुबह से तेज आंधी चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी चलने से जहां गृहणियों व आमजन को परेशानी हुई। वहीं सबसे ज्यादा हाड़ी की फसल काटने व निकालने वालों को परेशान होना पड़ा। किसान सतपाल ज्याणी व सुरेंद्र मंडा ने बताया कि तेज हवा चलने के कारण गेहूं कटाई व सरसों निकालने का कार्य प्रभावित हुआ। आंधी चलने के अलावा आसमान में बादल भी छाए रहे।
Post a Comment