लिखमीसर. तहसील क्षेत्र के किसानों को गेहूं बेचने के लिए मौजूदा समय में गुलाबी रसीद की जरूरत है। मगर उपमंडल के कई हल्का पटवारियों द्वारा किसानों को गुलाबी रसीद की जगह गिरदावरी रिपोर्ट देकर मनमाना शुल्क वसूल किया जा रहा है, जबकि गेहूं बेचने के लिए किसान को गिरदावरी रिपोर्ट की कोई जरूरत नहीं है। पंचायत डींगवाला के किसानों ने इस संबंध में पटवारी के प्रति नाराजगी जाहिर की। किसानों ने बताया कि गेहूं बेचान के लिए पटवारी के पास जाते हैं तो संबंधित पटवारी गेहूं बेचान के लिए गुलाबी रसीद न देकर किसानों से गिरदावरी रिपोर्ट के बदले में मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। किसान जगदीश, विनोद, महावीर व रामकुमार ने कलेक्टर से संबंधित हल्का पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पटवारी मंगतराम भांभू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही किसानों से गिरदावरी रिपोर्ट के बदले में लिया जा रहा है। वहीं पीलीबंगा पटवार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष रायसाहब मंडा ने बताया कि अगर हल्का पटवारी द्वारा ऐसा कुछ किया जा रहा है तो कानूनी रूप से अवैध है। उन्होंने बताया कि गेहूं बेचने के लिए किसान को महज गुलाबी रसीद की जरूरत होती है जो निशुल्क देय है। ऐसे में इसके लिए हल्का पटवारियों द्वारा किसानों को जबरन गिरदावरी रिपोर्ट देकर शुल्क वसूल करने का कोई प्रावधान नहीं है। पीलीबंगा तहसीलदार सुरेश कुमार राव ने बताया कि अगर पटवारी फसल बेचने के संबंध में भ्रमित कर रहा है तो किसान इसकी शिकायत लिखित में करे। संबंधित पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। |
Post a Comment