Header Ads

test

कुन है म्हारो बीट प्रभारी ?


लिखमीसर. पुलिस आम आदमी से अपराध रोकने के लिए सहयोग की मांग तो करती है, मगर अपने कर्तव्यों के प्रति वह कितनी सचेत है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने अब तक संबंधित क्षेत्र के बीट प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर नही लिखवाएं हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अपने क्षेत्र के बीट प्रभारी का पता नहीं है। इससे क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में ग्रामीणों को सूचना देने में परेशानी होती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक दशक से ज्यादा समय निकलने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सीएलजी कमेटी का गठन नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीएलजी कमेटियां महज कागजी तौर पर चल रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन भेजकर गांवों व चकों में संबंधित बीट प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर लिखवाने तथा सीएलजी कमेटी गठित करने की मांग की है। वहीं पीलीबंगा थाना प्रभारी लूणाराम बावरी ने बताया कि प्रत्येक गांव में सीएलजी का गठन किया गया है। रही बात बीट प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर लिखवाने की ऐसे में हमारे पास इसके लिए अलग से तो बजट नहीं आता। इस वजह से नाम व मोबाइल नहीं लिखवा पाए। 

No comments