Header Ads

test

काली माता के जागरण में उमड़े श्रद्धालु

पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 24 स्थित मां काली मंदिर में बाबा नक्षत्र सिंह उर्फ तकड़ा सिंह के सान्निध्य में गुरुवार रात को मां काली का जागरण हुआ। जागरण में पंजाब से आए सुक्खा म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों ने रातभर मां काली के भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान अटूट लंगर भी बरताया गया।

No comments