Header Ads

test

दोपहर एक बजे तक टाउन और पीलीबंगा में बाजार बंद रहे

ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का पर्याप्त मुआवजा देने की मांग को लेकर आपदा पीडि़त किसान संघर्ष समिति ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ टाउन और पीलीबंगा मंडी बंद का  आह्वान किया था  जिससे बाज़ार दोपहर एक बजे तक बंद रहे। इस दौरान धान मंडी में भी काम बंद रहा। उधर पीलीबंगा में संघर्ष समिति संयोजक सुनील झोरड़ ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल, संयुक्त व्यापार मंडल सहित सभी व्यापारियों व दुकानदारों से समर्थन की अपील की थी जोकि सफल रही।  आवागमन प्रभावित नहीं रहा। स्कूल और कॉलेज ओर आपातकाल सेवाओं से बंद से मुक्त रखा गया था। 

No comments