Header Ads

test

पीलीबंगा के किसान सूरतगढ़ में बेच सकेंगे गेहूं !


पीलीबंगा तहसील क्षेत्र के किसान सूरतगढ़ मंडी में सरकारी मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे। सूरतगढ़ कृषि उपजमंडी समिति सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के मुताबिक पीलीबंगा तहसील के वे किसान जिनकी आढ़त सूरतगढ़ मंडी में हैं, वे अपना गेहूं सूरतगढ़ मंडी में बेच सकेंगे। इसके लिए किसानों को पीलीबंगा तहसील से पीलीबंगा मंडी में गेहूं न बेचने का प्रमाण पत्र देना होगा। नई धानमंडी में बुधवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी। किसानों का गेहूं जल्द बिके मंडी में दो खरीद केंद्र बनाए गए हैं। बारिश में गेहूं भीगे नहीं व्यापारियों को समिति की ओर से 209 तिरपाल वितरित किए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्रकुमार राठी व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल डेलू का कहना है कि कलेक्टर ने प्रति बीघा दस क्विंटल उत्पादन मानते हुए गेहूं की खरीद करने के आदेश जारी किए हंै। 

No comments