मतदाताओं को दी ईवीएम की जानकारी
पीलीबंगा. लोकसभा चुनावों के लिए पंचायत मुख्यालयों पर मतदाताओं को ईवीएम की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को रामपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं को ईवीएम की जानकारी दी गई। सेक्टर प्रभारी दलीप मोहनीराज की देखरेख में बीएलओ दयाराम सहारण, रामगोपाल व विनोद कुमार ने मतदाताओं को नीला बटन दबाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। वहीं महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। महिला पर्यवेक्षक सुमन पारीक व मीना कुमारी ने बताया कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने केंद्र पर इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Post a Comment