अगले सप्ताह से हटाए जाएंगे अतिक्रमण
पीलीबंगा. शहर में अगले सप्ताह से नगर पालिका विभिन्न वार्डों से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि वार्ड 11, 25, 6 व अन्य वार्डों में करीब 15 अतिक्रमण चिह्नित कर लिए गए हैं। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटवाने के लिए पाबंद किया गया है। इसके बाद पालिका अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। मेहंदीरत्ता ने बताया कि पालिका ने इसके लिए जिला प्रशासन से पुलिस जाब्ता मांगा है।
Post a Comment