डींगवाला में एक्सप्रेस बसों के ठहराव की मांग
पीलीबंगा. निकटवर्ती गांव डींगवाला में रोडवेज की एक्सपे्रस बसों का स्टाप बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि बसों का ठहराव नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीण आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं। गौरतलब है कि डींगा, 2 एसजीआर, अमरपुरा ढाणी, अहमदपुरा, भागसर, रतनपुरा ढाणी, प्रेमपुरा, 1 चक, संघर सहित कई गांवों के यात्री डींगवाला से ही बस पकड़ते हैं।
Post a Comment