Header Ads

test

बीएसएनएल मोबाइल सेवा सुचारू कराने की मांग

पीलीबंगा. भाजपा नगर मंडल महामंत्री राजकुमार बंसल ने बुधवार को भारत संचार निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर मोबाइल सेवाएं सुचारू कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि 15 दिनों से कस्बे में कंपनी की मोबाइल सेवाएं ठप पड़ी है। रेंज कम होने से या तो बात होती ही नहीं या फिर बीच में ही कट जाती है। इस वजह से व्यापारी वर्ग एवं आम लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में निगम के स्थानीय अधिकारियों को भी अवगत करवाने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिलता। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है। बंसल ने पत्र में महाप्रबंधक को बीएसएनएल की सेवाओं में उत्पन्न व्यवधान की तरफ ध्यान देकर इस समस्या को प्राथमिकता से हल करवाने का आग्रह किया है। 

No comments