अब प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा उपभोक्ताओं को गेहूं
Keep your PC/Laptop Virus FREE by NPAV
Balaji Computers, Pilibanga
Balaji Computers, Pilibanga
Contact - 09828738746
_________________________________________________________________
_________________________________________________________________
खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित परिवारों को अब प्राथमिकता के आधार पर गेहूं मिलेगा। इस संबंध में रसद विभाग ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों को आदेश जारी किया है। बताया जाता है कि इस बार फिर से 6 हजार क्विंटल गेहूं का आबंटन कम हुआ है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर ही उपभोक्ताओं को गेहूं का आबंटन किया जाए। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं को मार्च माह में गेहूं नहीं मिला था उन्हें इस माह सबसे पहले दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में तीन लाख 39 हजार लोगों का चयन हुआ था लेकिन राज्य सरकार ने मार्च माह से जिले में गेहूं के आबंटन में 6 हजार क्विंटल गेहूं में कटौती कर दी थी।
Post a Comment