शिक्षक संघ शेखावत की नवकार्यकारिणी का पुनर्गठन
दूसरे सत्र में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मनोहरलाल बंसल सभाध्यक्ष, लालचंद वर्मा उपसभाध्यक्ष, बिहारीलाल कड़वासरा अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह सक्सेना मंत्री, लालचंद झोरड़ संयुक्त व सहमंत्री, सुमन बंसल व नीलम गर्ग महिला मंत्री, नौरंग भारती कोषाध्यक्ष, बनवारी पंवार शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि, हीरालाल पालीवाल प्राथमिक प्रतिनिधि, सुरेंद्र सहारण उच्च प्राथमिक मंत्री, कुलविंद्र शर्मा माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि, आदराम कालवा प्रवक्ता, कैलाश शर्मा प्रचार मंत्री व भागीरथ को कार्यालय मंत्री चुना गया। इसके बाद स्थानीय बीईईओ कार्यालय की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त कर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए शीघ्र ही शिक्षक समस्याओं को लेकर बीईईओ से मिलने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment