शिक्षक संघ शेखावत के अधिवेशन में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा पीलीबंगा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। अधिवेशन में सर्वप्रथम शहीद दिवस के मौके पर उपस्थित सदस्यों ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात 'आज की शिक्षा नीति' विषय पर बोलते हुए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 30 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को निकट के विद्यालयों में समायोजित करने का विरोध किया गया। राज्य सरकार द्वारा निर्णय वापस नहीं लिए जाने पर संघ द्वारा आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण कासनियां, पर्यवेक्षक जगदीश वर्मा, सभाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल ने संयुक्त रूप से की। उपशाखा मंत्री राजेंद्र सिंह सक्सेना ने गत सत्र का आय व्यय का लेखा-जोखा व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अधिवेशन को प्रांतीय प्रतिनिधि साहबराम भादू व जिला सभाध्यक्ष हंसराज भादू ने संबोधित किया।
Post a Comment