Header Ads

test

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का आमरण-अनशन शुरू

पीलीबंगा |ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान शुक्रवार को गांव 22 एसटीजी में आमरण अनशन पर बैठ गए। किसान नेता सुनील झोरड़ ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। इससे 90 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है। इसके बाद किसानों की सभा हुई। सुनील झोरड़ ने किसानों को प्रति बीघा मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुआवजे के साथ किसानों का फसली ऋण भी माफ किया जाए। अनशन की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। नायब तहसीलदार ने कहा कि ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी और पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा। लेकिन किसानों ने नायब तहसीलदार की एक ना सुनी और आमरण अनशन जारी रखा। किसान लालचंद झोरड़ ने बताया कि जब तक मांगों पर गौर नहीं किया जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा। आमरण अनशन पर कालूराम बेनीवाल, रूपराम महिया, कुलदीप गोदारा, मंगा सिंह, रणवीर खिलेरी, कृष्ण जांगू, चंद्रभान, ओमप्रकाश आदि बैठे।

मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान।

No comments