Header Ads

test

बेटिकट यात्रा करवाने वाले परिचालकों पर नकेल कसने के लिए रोडवेज की कवायद

रोडवेज द्वारा बसों में बेटिकट यात्रा करवाने वाले परिचालकों पर नकेल कसने के लिए अब मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट बनाई जाएगी। इस तरह का सकुर्लर मुख्यालय से आया है। चेकपोस्ट पर निगम की बसों की जांच होगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले परिचालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त फ्लाइंग दस्ता भी बेटिकट यात्रियों पर नजर रखेगा। रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए रोडवेज ने यह निर्णय लिया है। 

पैदल फ्लाइंग दस्ता भी रखेगा नजर 

रोडवेज में मेडिकल अनफिट परिचालकों व चालकों को कार्यालय या बुकिंग की बजाए अब चेकपोस्ट में लगाया जाएगा। जहां से वे मार्ग पर संचालित बसों में चेकिंग कर बिना टिकट यात्रियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा पैदल फ्लाइंग दस्ता भी चलेगा, जो निगम की बसों में बैठकर चेकिंग भी करेगा। इन दस्तों को प्रतिदिन पांच बसों की जांच करनी होगी। इसके अलावा माह में एक बार संबंधित बीट की चेकपोस्ट का निरीक्षण भी किया जाएगा। अब मुख्य मार्गों पर बनाई जाएगी चेकपोस्ट ।

No comments