अच्छी शिक्षा से समाज में सकारात्मक योगदान दें
पीलीबंगा. नामचर्चा घर में शुक्रवार शाम को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में नेशनल यूथ वीरांगना कमेटी की सदस्य ममता इन्सां ने कहा कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दें। ब्लॉक के सतीश मित्तल ने भी विचार रखे। इससे पूर्व हुई नामचर्चा में गौरव इन्सां, बबलू इन्सां, मोमनराम, हरीश इन्सां, रिखीराम इन्सां, जगतपाल इन्सां ने गुरु की महिमा सुनाई।
Post a Comment