शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रहित
पीलीबंगा. समाज सेवी संस्था समर्पण के तत्वावधान में शनिवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में चक 34 एसटीजी में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। संस्था संरक्षक मनीष आहूजा के अनुसार शिविर में तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम के डॉ. अनिल जाट व विनोद कुमार ने 73 यूनिट रक्त संग्रहित किया। महिलाओं ने भी रक्तदान के प्रति रूचि दिखाई। सर्वप्रथम संस्था के बंटी नंदा व पवन मोरवाल ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। संरक्षक मनीष आहूजा ने राजस्थान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल व भाजयुमो नगर अध्यक्ष अंकुश मरेजा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर शिविर की शुरुआत की।
Post a Comment