Header Ads

test

बिना सूचना दिए मुख्यालय नहीं छोड़े चुनाव से जुड़े कर्मी: एसडीएम

पीलीबंगा. लोकसभा चुनाव एक बहुत बड़ी एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसे निष्ठापूर्वक पूर्ण करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। यह बात पीलीबंगा उपखंड के नव पदस्थापित उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को उपखंड कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। 
उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की भांति लोकसभा चुनाव को भी क्षेत्र में शांतिपूर्वक करवाने के लिए सभी बीएलओ व चुनाव शाखा के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही सभी बीएलओ व चुनाव से जुड़े समस्त कर्मचारियों को बिना सूचना दिए मुख्यालय नहीं छोडऩे के लिए भी पाबंद किया गया है। एसडीएम ने कहा कि इसके अलावा उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में बिजली, पानी, सिंचाई आदि समस्याओं का निराकरण करवाना होगा। 

No comments