Header Ads

test

पानी निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

पीलीबंगा. पिछले दिनों हुई बारिश का पानी अभी तक कस्बे के कई वार्डों से नहीं निकाला गया। इसे लेकर गुरुवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वार्ड 11 के निवासियों ने प्रदर्शन कर नगरपालिका प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया। इसके बाद वार्डवासी पार्षद मनीराम नायक के नेतृत्व में इकट्ठे होकर पालिका कार्यालय पहुंचे और प्रशिक्षु अधिशाषी अधिकारी संदीप दाधिच को ज्ञापन देकर पानी निकासी की मांग की। मनीराम नायक ने बताया कि वार्ड में पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण करवाया जा रहा था पर काम बीच में ही बंद कर दिया गया। इस कारण अब वार्ड की गलियां तालाब बन गई हैं। बरसाती पानी एकत्रित होने से लोगों के मकान तो क्षतिग्रस्त हो ही रहे हैं साथ ही गंदगी के कारण बीमारी फैलने का भी भय पैदा हो गया है। वार्डवासियों ने नाले का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में रमेश कुमार, उस्मान अली, मुन्ना बानो, बिंद्र सिंह व सुभाष आदि शामिल थे। उधर, कस्बे के वार्ड तीन की दूरसंचार विभाग वाली गली में भी पिछले तीन दिनों से बरसाती पानी भरा होने से वार्डवासी परेशान हैं। वार्ड में स्थित निरंकारी सत्संग भवन के पास खाली भूखंडों में दो-तीन फीट पानी भरा होने की वजह से भवन की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। संत निरंकारी मंडल के प्रमुख डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने बताया कि वार्डवासियों को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है। आहूजा ने बताया कि इस संबंध में नगरपरिषद ईओ व वार्ड पार्षद को अवगत कराने के बावजूद पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो रही है। 

वार्ड में पालिका प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते वार्डवासी। 

No comments