एनआईएम (नीमा) शाखा की वार्षिक आमसभा
पीलीबंगा. एनआईएम (नीमा) शाखा की वार्षिक आमसभा कार्यवाहक राज्य सचिव डॉ. रामनिवास लांबा की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र वर्मा एवं शाखाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिद्धू रहे। कार्यक्रम में डॉ. लांबा ने नीमा की गतिविधियों व कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए शाखा की वार्षिक गतिविधियों के बारे में बताया। सतत चिकित्सा कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के कुपोषण के बारे में सचेत करते हुए इसके कारण, प्रकार, लक्षण व उपचार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. रामेश्वर, डॉ. के के गुप्ता, डॉ. इंद्रजीत सिंह मोगा व डॉ. धर्मेंद्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा शाखा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया। नवसंवत्सर पर होंगे कार्यक्रम
Post a Comment