Header Ads

test

कॉलेज में वार्षिकोत्सव मनाया

पीलीबंगा. इंदिरा गांधी मैमोरियल (पीजी) व इंदिरा गांधी मैमोरियल (बीएड) कॉलेज का संयुक्त वार्षिकोत्सव मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम में 'शुभ दिन आयो, आयो रे', 'श्री गणेश देवा', 'शिव तांडव', 'सपने में सखी देख्यो नंद गोपाल', 'ओर रंग दी ना माने' आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों का मन मोहा। 
शिक्षा, खेल प्रतिभाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जबकि प्राचार्य डॉ. जेपी ङ्क्षसह ने वाॢषक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि विधायक द्रोपदी मेघवाल, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष सावित्रीदेवी मेघवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन और शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्रङ्क्षसह बेनीवाल आदि ने संबोधन दिया।  संयोजन कुंदनलाल व दीपिका जैन ने किया। 

No comments