Header Ads

test

लौह संग्रहण समिति की बैठक

पीलीबंगा. लौह संग्रहण समिति की बैठक मंगलवार को प्रभारी प्रेम बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई। मुख्यातिथि देहात मंडल महामंत्री हनुमान छींपा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की विचारधारा पर जोर दिया। मौके पर ओमप्रकाश तंवर, सोहन चालिया, मदन लाखोटिया और रणवीर पावडिय़ा आदि मौजूद थे। 'एक वोट-एक नोट' कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जाकर भाजपा की रीति-नीतियों से अवगत कराया। 

No comments