ग्रामीण डाक सेवकों का धरना जारी
पीलीबंगा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा पीलीबंगा द्वारा स्थायीकरण की मांग को लेकर उपडाकघर पीलीबंगा के समक्ष दिया जा रहा धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। यूनियन सचिव प्रकाश वाट्स ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा संघ की मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक संघ द्वारा धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो सभी जीडीएस कर्मी आमरण-अनशन पर बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे। शुक्रवार को धरने पर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र छाबड़ा, कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल, हरनेक सिंह, घीसाराम, महेंद्र सिंह, अर्जुनलाल, पृथ्वीराज, श्यामलाल, बलबीरसिंह, संतलाल, दलीप, भैंराराम, जसपाल, कृष्णलाल, शिवलाल व फूसाराम आदि बैठे।
Post a Comment