Header Ads

test

पालिकाध्यक्ष से की समस्या समाधान करने की मांग

पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 11 की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्डवासियों की बैठक शुक्रवार को पुरानी धान मंडी में पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा के आवास पर हुई। पार्षद मनीराम नायक ने वार्ड 11 के शेष भाग को कच्ची बस्ती में शामिल करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान करने की मांग की। बैठक में ईओ ने वार्ड के शेष भाग के गरीब एवं बीपीएल परिवार का सर्वे करवाने का आश्वासन दिया। वार्डवासियों ने ईओ की इस बात का समर्थन किया। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वार्ड के विकास एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वार्ड के प्रत्येक नागरिक को लाभान्वित किया जाएगा। इस पर शिष्टमंडल ने 23 फरवरी से पालिका कार्यालय के समक्ष अपने प्रस्तावित धरने को स्थगित कर दिया। बैठक में पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, वार्ड नं. 11 के पार्षद मनीराम नायक, वार्डवासी बाबूसिंह, भूपेश कुमार, देवीलाल, भागसिंह, रज्जो देवी, अंगूरी देवी, बनवारीलाल, मक्खन सिंह व हंसराज आदि मौजूद थे। 

No comments