सह विलेज नॉलेज सेंटर एवं भू-अभिलेख सूचना केंद्र का लोकार्पण
पीलीबंगा | गांव दौलतांवाली में किसान सेवा केंद्र सह विलेज नॉलेज सेंटर एवं भू-अभिलेख सूचना केंद्र का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक द्रोपदी मेघवाल, जिला परिषद सदस्य सुमन जाखड़, पंचायत समिति सदस्य मायादेवी बेनीवाल, पंचायत समिति विकास अधिकारी दलीप गुडेसर व ग्राम पंचायत सरपंच सार्दुल भादू ने संयुक्त रूप से किया। केंद्र से किसानों को अपनी जमीन से संबंधित जमाबंदी, गिरदावरी, खाद-बीज आदि की जानकारी मिल सकेगी। मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विजय बेनीवाल, महेंद्र खिलेरी, मदन लाखोटिया और मनीराम हुड्डा आदि मौजूद थे।
Post a Comment