Header Ads

test

दमकल के भरोसे अस्पताल

पीलीबंगा के सरकारी हास्पिटल में एक भी अग्निशमन यंत्र नहीं है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संदीप तनेजा के मुताबिक इसकी कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई। अब मीटिंग में इस प्रस्ताव को रखकर यंत्र लगाए जाएंगे। अगर कोई हादसा हो जाए तो अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए पानी और मिट्टी की भी व्यवस्था नहीं है। 
सरकारी अस्पताल में आग लगने की घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। 10 फरवरी को श्रीगंगानगर सिविल हास्पिटल की नर्सरी में आग लगने की घटना के बाद हनुमानगढ़ जिले के अस्पतालों में पड़ताल करने पर ऐसे ही हालात देखने को मिले हैं। जिले के संगरिया और पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अग्नि शमन यंत्र तो दूर पानी-मिट्टी तक की व्यवस्था नहीं हैं।

No comments