Header Ads

test

शिक्षक समस्याओं पर हुई चर्चा

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) शाखा पीलीबंगा की बैठक मंगलवार को संघ अध्यक्ष बिहारीलाल कड़वासरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें एसएसए, पंचायतराज, शिक्षा विभाग व प्रबोधकों के अध्यापकों का डीए-एरियर तथा समय पर वेतन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। इसके अलावा पोषाहार राशि विद्यालयों में समय पर पहुंचाने, बकाया बोनस व जीडीएफ व एसआई की राशि अध्यापकों के खातों में जल्द जमा कराने की मांग की गई। इस मौके पर मनोहरलाल बंसल, प्रहलादराय पारीक, साहबराम भादू, राजेंद्रसिंह सक्सेना, लालचंद वर्मा सहित अनेक शिक्षक नेता उपस्थित थे। 

No comments