निराश्रित पशुओं के लिए एकत्र किया चारा
पीलीबंगा. चक 14 पीबीएन के काश्तकारों ने निराश्रित घूम रहे गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था की है। ग्रामीणों ने 100 क्विंटल तूड़ी व 50 क्विंटल हरा-चारा एकत्रित किया। इस कार्य में देवीलाल मांवर, मनीराम नायक, गुरदीप सिंह, लखवीर सिंह, रेशम सिंह, सुखदेव सिंह, चमकौर सिंह ने सहयोग दिया।
Post a Comment