Header Ads

test

निराश्रित पशुओं के लिए एकत्र किया चारा

पीलीबंगा. चक 14 पीबीएन के काश्तकारों ने निराश्रित घूम रहे गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था की है। ग्रामीणों ने 100 क्विंटल तूड़ी व 50 क्विंटल हरा-चारा एकत्रित किया। इस कार्य में देवीलाल मांवर, मनीराम नायक, गुरदीप सिंह, लखवीर सिंह, रेशम सिंह, सुखदेव सिंह, चमकौर सिंह ने सहयोग दिया। 

No comments