Header Ads

test

शिक्षकों ने जताया रोष

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक कृषक विश्राम गृह में रविवार को बिहारीलाल कड़वासरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंचायतराज, शिक्षा विभाग व प्रबोधकों का वेतन जमा न करने एवं आयकर की अनियमित कटौती करने को लेकर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया। इसके अलावा जीपीएफ, एसआई व एनसीपीएस की राशि भी अभी तक जमा न होने पर संघ के समस्त सदस्यों ने बुधवार दोपहर 2 बजे बीईईओ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया। साथ ही उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का सर्वसम्मति से फैसला लिया। बैठक में प्रहलादराय पारीक, मनोहरलाल बंसल, साहबराम भादू, राजेंद्र सिंह सक्सेना आदि ने भी विचार रखे। 

No comments